दैनिक जागरण,जालन्धर,4 मई 2001
संस्कृत भाषा पर कुठाराघात किए जाने की निन्दा
पठानकोट 3,मई(संस)। अपने-आप को हिन्दू कहने वाली वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार से संस्कृत भाषा पर कुठाराघात किया है वह निन्दनीय है। यह बात महिला कांग्रेस आई की नेता श्रीमती राज डोगरा ने प्रैस को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालयों में पाँचवी से नवमी तक पहले संस्कृत भाषा अनिवार्य थी परन्तु अब हिन्दूत्व का नारा देने वाली वर्तमान सरकार ने नई नीति तैयार कर दी है जिसके अधीन अब आठवीं कक्षा के बाद की पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी तीन में से कोई दो विषय चुन सकता है। राजडोगरा ने कहा कि सरकार की इसी नीति के कारण स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक में किसी भी छात्र ने संस्कृत विषय को न चुनकर अन्य दो विषयों को चुना है।
Thursday, May 7, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment